केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

News Aroma Media
1 Min Read

सरायकेला: खरसावां में पहली जनवरी 1948 को हुए गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शनिवार को खरसावां पहुंच कर शहीद वेदी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

मौके पर उन्होंने कहा कि खरसावां गोलीकांड में मारे गए शहीदों के प्रति आज का दिन संकल्प लेने का दिन है।

जनजातीय मंत्रालय आजादी की लड़ाई में शहीद हुए जनजातीय समुदाय का डाटा तैयार कर रहा है, ताकि देश और दुनिया को आजादी की लड़ाई से लेकर जल- जंगल और जमीन की रक्षा में जनजातीय समुदाय के लोगों की कुर्बानी याद दिलाई जा सके।

गौरतलब है कि विगत एक जनवरी 1948 को खरसावां हाट बाजार को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर एक सभा के माध्यम से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा था, जिसका नेतृत्व मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा कर रहे थे।

उसी समय घटना घटी थी, जिसमें कई प्रदर्शनकारी मारे गए थे। इस दौरान खरसावां गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article