Sardar Anmol Singh JOINED BJP: BJP के नीति और सिद्धांतों से प्रभावित होकर समर्थकों के साथ रामगढ़ (Ramgarh) छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए।
रविवार को शहर के झंडा चौक स्थित गणक मैरिज हॉल में BJP के द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता (Praveen Mehta) व संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता रंजीत पांडेय ने किया।
समारोह के दौरान सरदार अनमोल सिंह के नेतृत्व में सुनील मालाकार, रतन कुमार, रविंद्र तिवारी, चंद्रहंस मित्तल, प्रसाद अग्रवाल, प्रदीप कुमार शर्मा, रवि प्रसाद, सुनील शाह, शंभू साह संतोष कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, कुनाल नायक, अभिषेक गुप्ता राजीव कुमार साह, संजीव कुमार, राजेश प्रसाद गुप्ता, लखेंदर पासवान, अमर दीप सिंह सैनी, पापिनदर सिंह सहित कई महिलाओं ने भी सदस्यता ग्रहण की।
समारोह में मुख्य रूप से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र (Hazaribagh Lok Sabha Constituency) के प्रत्याशी मनीष जायसवाल, राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू, हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी शशि भूषण भगत सहित अन्य मौजूद रहे।