Sarfaraz Ahmed will be the leader of JMM : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने राज्यसभा के सभापति को लिखे पत्र में कहा है कि झारखंड से झामुमो (JMM) के राज्यसभा सदस्य डॉ. सरफराज अहमद राज्यसभा (Rajyasabha)में झामुमो संसदीय दल के नेता चुने गए हैं।
झामुमो संसदीय दल की बैठक में शुक्रवार को इस बाबत निर्णय लिया गया। सरफराज वरिष्ठ नेता हैं। वरिष्ठ सांसद हैं। इन्हें संसदीय कार्यों का अनुभव है। कई संसदीय कमेटियों में कार्य कर चुके हैं।
सरफराज अहमद का राजनीतिक सफर
डॉ. सरफराज अहमद गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट से विधायक थे। इनके इस्तीफे के बाद एक तरफ जहां इन्हें राज्यसभा भेज दिया गया और वे निर्विरोध निर्वाचित हुए, वहीं दूसरी ओर गांडेय सीट से CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को विधानसभा उपचुनाव लड़ाया गया।
इस सीट से फिलवक्त कल्पना सोरेन विधायक हैं। झामुमो (JMM) ने एक बार फिर इन पर भरोसा जताया है और उन्हें राज्यसभा में संसदीय दल का नेता बनाया है।