सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के कृष्णापुर में एक महिला ने सोमवार को खुदकुशी कर ली।
फांसी लगा लेने वाली महिला कृष्णापुर निवासी सूरज मोदी की पत्नी दुर्गा मोदी (25) थी।
परिजन ने दुर्गा को घर में दुपट्टे के सहारे पंखे की कुंडी में फंदे से लटका देखा। उसे तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।
इस बीच परिजन ने घटना की सूचना आरआईटी थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल पाया है।