गिरिडीह में अवैध कोयला जब्त, तीन गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Giridih Coal Smugglers: गिरिडीह (Giridih ) जिले की सरिया थाना पुलिस ने SDPO धनंजय राम के नेतृत्व में मंगलवार को केशवारी माधवाडीह रोड पर तीन टन अवैध कोयला (Illegal Coal) लदे मालवाहक वाहन को जब्त किया। साथ ही राजकिशोर साहू समेत तीन आरोपितों को भी दबोचा है।

बताया गया कि गिरफ्तार राजकिशोर साहू हजारीबाग के विष्णुगढ़ थाना इलाके के ब्रायन गांव का रहने वाला है। वाहन के चालक दुर्गेश सिंह और मुकेश बंगाली को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

SDPO धनंजय राम ने बताया कि राजकिशोर साहू Hazaribagh का चर्चित कोयला तस्कर है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

Share This Article