नयी दिल्ली: अगर आप स्पोर्ट्स पर्सन हैं, तो भारतीय डाक आपके लिए जॉब अपॉर्च्युनिटी लेकर आया है। भारतीय डाक ने उत्तराखंड सर्किल में स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत ग्रुप डी पदों पर वेकेंसी जारी की है।
29 अक्टूबर से ही इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आप निर्धारित फॉर्मेट में 22 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
• पोस्टल असिस्टेंट- 3 पद
• सॉर्टिंग असिस्टेंट- 3 पद
• पोस्टमैन- 5 पद
• मल्टी टास्किंग स्टाफ- 2 पद
ये हैं अर्हताएं
• उत्तराखंड सर्किल में भारतीय डाक में भर्ती के लिए आवेदन करनेवाले सभी उम्मीदवारों का राज्य स्तर या राष्ट्रीय स्तर या अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया हुआ होना जरूरी है।
• इसके अलावा पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन के पदों के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। वहीं, मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं।
यह है उम्रसीमा
• पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन पद- न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल।
• मल्टी टास्किंग स्टाफ पद- न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल।
• सरकारी नियमों के अनुसार ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को उम्रसीमा में तीन साल, एससी/एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को पांच साल की छूट मिलेगी।
यह भी जान लें
भारतीय डाक में भर्ती के लिए सभी इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित फॉर्मेट में अपना आवेदन और अन्य जरूरी दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिये पते पर भेजें।
आप भारतीय डाक द्वारा इस भर्ती के संबंध में जारी नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 22 दिसंबर 2021 है। आवेदन करने के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क भी लगेगा।