झारखंड : 15 युवाओं ने सरकार की इस योजना का उठाया लाभ, प्रतिमाह 17,500 रुपये सैलरी वाली पायी नौकरी

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: नगर विकास विभाग के तहत दीनदयाल अंत्योदय योजना शहरी से रांची के प्रतिष्ठित संस्थान सीपेट से प्रशिक्षित 15 युवाओं को सोमवार को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

ये राज्य के वैसे छात्र हैं, जिन्होंने महज 10वीं की परीक्षा पास कर दो महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

बताया जा रहा है कि इन सभी युवाओं को पुणे जैसे शहर की कंपनियों ने अच्छे पैकेज पर नियुक्त किया है।

नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत नगरीय प्रशासन निदेशालय कार्यालय में बड़की सरैया नगर पंचायत के ऐसे ही 15 युवाओं को मात्र दो माह के प्रशिक्षण पर प्रतिमाह 17 हजार पांच सौ रुपये की सैलरी पर नियुक्ति पत्र दिया गया।

ये वे छात्र हैं, जो मैट्रिक के बाद इंटरमीडिएट और कुछ स्नातक की शिक्षा ले रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौके पर नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक विजया जाधव ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देने से पहले कई आवश्यक सुझाव भी दिये।

विजया जाधव ने कहा कि आप सभी युवाओं को यहीं नहीं रुकना है। आप अपने कार्य में निपुण होकर आगे का अवसर तलाशें और आगे की पढ़ाई भी जारी रखें।

अपने शहर से दूर जा रहे हैं, तो संयमित होकर कार्य करें और अपनी आमदनी से कुछ बचत कर परिवार को भी आर्थिक मदद पहुंचायें।

उन्होंने युवाओं से यह भी आग्रह किया कि वे ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को इन योजनाओं के बारे में बतायें, ताकि उनको इसका लाभ मिल सके।

Share This Article