7 जनवरी को होगी सरना धर्म कोड महारैली, समन्वय समिति ने मीटिंग कर….

सरना धर्म समन्वय समिति खूंटी की विशेष बैठक गुरुवार को डाक बंगला में आयोजित की गई, जिसमें सरना धर्म कोड को लेकर विचार विमर्श किया गया।

News Aroma Media
1 Min Read

Sarna Dharma Code: सरना धर्म समन्वय समिति खूंटी की विशेष बैठक गुरुवार को डाक बंगला में आयोजित की गई, जिसमें सरना धर्म कोड (Sarna Dharma Code) को लेकर विचार विमर्श किया गया।

इस संबंध में बताया गया कि सात जनवरी को खूंटी में सरना धर्म कोड महारैली का आयोजन किया जायेगा। इसके सफल आयोजन के लिए कोर कमेटी का गठन किया गया।

सोमा मुंडा (Soma Munda) ने कहा कि सरना धर्म कोड भारत के लाखों प्रकृति पूजकों के अस्तित्व एवं अस्मिता का सवाल है। उन्हें उनकी धार्मिक आजादी से वंचित करना क्रूर मजाक है।

सरना धर्मावलंबियों की संख्या 50 लाख से अधिक होने के बावजूद धर्म कोड नहीं दिया जा रहा है। सरना धर्म कोड के लिए जोरदार आंदोलन करने की जरूरत है।

दुर्गावती ओड़ेया ने कहा कि सरना धर्म कोड महारैली में खूंटी के अलावा रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम के सरना धर्मावलंबी शामिल होंगे

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article