राजधानी रांची में जिधर देखिए,उधर मां शारदे की आराधना की गूंज, छात्र-छात्राओं ने…

Central Desk

Ranchi Sarswati Puja: राजधानी रांची (Ranchi) के हर गली और मोहल्ले में वसंत पंचमी पर बुधवार को ज्ञान की देवी मां शारदा की वंदना हुई। शैक्षणिक संस्थानों, विभिन्न चौराहों, गलियों और मोहल्लों में मां सरस्वती की मूर्तियां स्थापित की गई हैं।

आकर्षक lights, सजावट और धार्मिक संगीत से वातावरण भक्तिमय माहौल में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुगों में उत्साह रहा।

शहर में सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस विभाग की विशेष तैयारी रही। रांची में सरस्वती पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले भर में दंडाधिकारियों और 600 अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। जवानों की तैनाती विसर्जन तक रहेगी।

इस संबंध में SSP चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। रांची में सबसे ज्यादा अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।

Control Room से CCTV के जरिए भी शहर पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती Control रूम में की गई है। उन्होंने बताया कि अबतक जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।