Saryu Rai on Dhullu Mahto : निर्दलीय विधायक सरयू राय (Saryu Rai) और BJP विधायक ढुल्लू महतो (Dhullu Mahato) के बीच वार- प्रतिवार जारी है। चंद दिनों के भीतर सरयू राय ने एक बार फिर से Dhullu Mahato पर जोरदार हमला बोला है।
भाजपा नेताओं को उपलब्ध कराया ठुल्लू का जमीन विवरण
बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद से BJP के उम्मीदवार हैं। सरयू राय ने BJP के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित BJP के राष्ट्रीय और राज्य नेताओं को ढुल्लू महतो द्वारा खरीदी गई जमीन का विवरण उपलब्ध कराया है।
सरयू राय ने बताया है कि Dhullu Mahato ने अपने 20 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार के नाम पर वर्ष 2022 में 2.06 करोड़ की जमीन खरीदी है।
स्पष्ट किया कि इन भूखंडों की रजिस्ट्री के दस्तावेज की प्रति मेरे पास उपलब्ध है। इन भूखंडों का Mutation करने के लिए वहां के अंचलाधिकारी कार्यालय में की जा रही कार्रवाई के बारे में आधिकारिक दस्तावेज सार्वजनिक कर रहा हूं।
तीन अलग-अलग की गई रजिस्ट्रियों के अनुसार, खरीदे गये भूखंडों का क्षेत्रफल करीब 80 डिसमिल है ये भूखंड धनबाद के नवाडीह में स्थित है।
BJP के राष्ट्रीय नेताओं, खास कर झारखंड प्रदेश के प्रभारी को अपने ज्ञान के अनुसार स्पष्टीकरण देना चाहिए और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उक्तियों के अनुरूप प्रभारी की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए।
भूखंडों का ब्योरा
भूखंड संख्या -1
ख़रीद की तिथि – 5 जनवरी 2022
भूखंड का क्षेत्रफल – 16 डिसमिल
भूखंड का पता – मौजा-नवाडीह, सर्किल-धनबाद
भूखंड की क़ीमत – 46,75,000 रुपए
स्टाम्प शुल्क भुगतान – 1,87,000 रुपए
भूखंड का क्रेता – प्रशांत कुमार, उम्र – 21 वर्ष अभिभावक – ढुल्लू महतो, ग्राम- चिटाही, पो. – टुंडू, थाना – बरोरा, बाघमारा, जिला-धनबाद.
भूखंड विक्रेता – कामख्या नारायण सिंह, अंबिकापुरम, एलसी रोड, धनबाद.
खाता नंबर 36 और 50
प्लॉट नंबर 1623, 1672, 1624
भूखंड संख्या – 2
ख़रीद की तिथि – 24 जनवरी 2022
भूखंड का क्षेत्रफल – 56 डिसमिल
भूखंड का पता – मौजा नवाडीह, सर्किल-धनबाद
भूखंड की क़ीमत – 1,36,36,000 रुपए
स्टाम्प शुल्क भुगतान – 5,45,450 रुपए
भूखंड का क्रेता -प्रशांत कुमार, उम्र – 21 वर्ष अभिभावक – ढुल्लू महतो, ग्राम- चिटाही बस्ती,पो. – टुंडू, थाना – बरोरा, बाघमारा, जिला-धनबाद.
भूखंड विक्रेता – कामख्या नारायण सिंह एवं आशा देवी, अंबिकापुरम, एलसी रोड, धनबाद.
खाता नंबर 50
प्लॉट नंबर 1624 और 1626
भूखंड संख्या – 3
ख़रीद की तिथि – 29 अप्रैल 2022
भूखंड का क्षेत्रफल – 8 डिसमिल
भूखंड का पता – मौजा-नवाडीह, सर्किल-धनबाद
भूखंड की क़ीमत – 23,40,000 रुपए
स्टाम्प शुल्क भुगतान – 93,600 रुपए
भूखंड का क्रेता – प्रशांत कुमार, उम्र – 21 वर्ष अभिभावक – ढुल्लू महतो, ग्राम- चिटाही, पो. – टुंडू, थाना- बरोरा, बाघमारा, जिला-धनबाद.
भूखंड विक्रेता – नारायण मंडल, करोयाटांड, बर्ली अड्डा, धनबाद.
खाता नंबर 104
प्लॉट नंबर-1624 और 1674
इन भूखंडों की सरकारी दर पर कीमत और स्टांप शुल्क के भुगतान का ब्यौरा
क. भूखंड की सरकारी दर पर क़ीमत – 46,75,000 रुपए
ख. भूखंड की सरकारी दर पर क़ीमत – 1,36,36,000 रुपए
ग. भूखंड की सरकारी दर पर क़ीमत – 23,40,000 रुपए
अ. तीन भूखंडों की सरकारी दर पर कुल कीमत -2,06,51,000 रुपए
क. स्टाम्प शुल्क भुगतान -1,87,000 रुपए
ख. स्टाम्प शुल्क भुगतान – 5,45,450 रुपए
ग. स्टाम्प शुल्क भुगतान – 93,600 रुपए
कुल स्टांप शुल्क भुगतान का जोड़ – 8,26,050 रुपए।