रांची: विधायक सरयू राय ने एक बार फिर से पूर्व की रघुवर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
उन्होंने रघुवर सरकार पर नियम के विपरीत विस चुनाव के समय सेल को लौह अयस्क खनन पट्टे का अवधि विस्तार देने का आरोप लगाया है।
उस समय रघुवर दास ही खनन विभाग के मंत्री भी थे।
राजस्व की हुई भारी क्षति
सरयू राय ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर कहा है कि रॉयल्टी पर प्रीमियम की वसूली बगैर खनन पट्टों का अवधि विस्तार देने से राज्य सरकार को राजस्व की भारी क्षति हुई है।
इस पर विधि सम्मत कार्रवाई हो। उन्होंने पत्र में आरोप लगाया है कि राज्य सरकार भारत सरकार की किसी कंपनी, निगम या संयुक्त उपक्रम से खनन पट्टों पर रॉयल्टी के साथ रॉयल्टी का एक सुनिश्चित प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लेती है, पर सेल को पट्टा देने में ऐसा नहीं किया गया।