Saryu Rai and Prince Khan : विधायक सरयू राय (Saryu Rai) की सुरक्षा की समीक्षा करने की मांग की गयी है। साथ ही, कुख्यात अपराधी प्रिंस खान (Price Khan) के प्रत्यर्पण की भी मांग की गयी है।
यह मांग भारतीय जनतंत्र मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने की है।
इस संबंध में धर्मेंद्र तिवारी ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
उन्होंने पत्र में कहा है कि भ्रष्टाचार (Corruption) के मुद्दे पर सरयू राय मुखर रहे हैं। इसी कारण तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई है।
तिवारी ने कहा है कि कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने ऑडियो (Audio) के माध्यम से पार्टी के संरक्षक सरयू राय और धनबाद मारवाड़ी सभा के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल को धमकाया है।
इस मामले में प्रिंस खान का मूल ऑडियो कहां से वायरल हुआ है, इसकी जांच की जाये। तिवारी ने भारत सरकार से प्रिंस खान की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण के लिए उचित कदम उठाने की अपील भी की है।