लोहरदगा: देवनद दामोदर महोत्सव गंगा दशहरा कार्यक्रम (Devnad Damodar Festival Ganga Dussehra Program) को लेकर लोहरदगा जिला (Lohardaga District) के शिशु मंदिर बड़की चापी में दामोदर बचाव आंदोलन लोहरदगा, युगांतर भारती सिद्रोल रांची एवं लातेहार जिला (Ranchi and Latehar District) का संयुक्त बैठक की गई।
बैठक में सरयू राय (Saryu Rai) ने कहा कि दामोदर बचाव आंदोलन का उद्देश्य आज लगभग पूरा हो चुका है। दामोदर नद लगभग 80 फीसदी स्वच्छ हो गया है। चुल्हापानी से लेकर चंदवा तक तो कभी भी गन्दगी थी ही नहीं।
30 मई को गंगा दशहरा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया
राय ने कहा कि दामोदर नद को स्वच्छ करने में मदद करने वालों का हम गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) के दिन यानी 30 मई से आभार यात्रा निकालकर धन्यवाद देंगे।
बैठक के बाद उन्होंने लोहरदगा सर्किट हाउस आकर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मुलाकात की और सलगी पंचायत एवं बड़की चापि पंचायत की समस्याओं को अवगत कराया। साथ ही 30 मई को गंगा दशहरा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया।