रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) का कथित अश्लील वीडियो चैट वायरल (Chat Viral) होने के बाद विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने इससे पर्दा हटाया है।
उन्होंने Tweet कर कहा कि स्वास्थ्य मंत्री का 17 अप्रैल को आधी रात में जिस महिला के साथ अश्लील वार्तालाप करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, वह जमशेदपुर (Jamshedpur) के एक फर्नीचर हाउस में काम करती है।
इसके मालिक बन्ना गुप्ता के साथ समाजवादी पार्टी में थे, जो फिलहाल BJP में हैं। जमशेदपुर पुलिस उस लड़की को सुरक्षा दे।
मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ अश्लील चैट करने वाली महिला के बिरसा नगर ज़ोन 11 का गेट शाम 4 बजे खुला. 5 बजे वह अन्य 3 महिलाओं के साथ ह्वाइट वैगन-आर कार से कहीं निकल गई.कार उस फर्नीचर हाउस का ड्राईवर छोटू चला रहा था,जिसमें वह काम करती है.पुलिस सक्रिय रहती तो वह युवती पकड़ में आ जाती.
— Saryu Roy (@roysaryu) April 24, 2023
जमशेदपुर SSP को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की भी मांग
Saryu Rai ने यह भी मांग की है कि स्वास्थ्य मंत्री के अश्लील वीडियो चैट मामले में जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) स्वतः सज्ञान ले। FIR दर्ज करे।
मंत्री को मुख्य आरोपित बनाए। उनसे लड़की के बारे में पूछे। पुलिस मंत्री का वह मोबाइल भी जब्त करे, जिससे चैट हो रहा है।
उस मोबाइल को भी बरामद किया जाए, जिस पर दूसरी ओर से स्क्रीन रिकॉर्डिंग हो रही थी।
सरयू राय ने इस संबंध में जमशेदपुर SSP को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की भी मांग की है।
.@Jsr_police वरीय पुलिस अधीक्षक,
पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर।
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा आधी रात में एक महिला के साथ किए गये अश्लील प्रेमालाप, जिसका वीडियो वायरल हुआ है, के विरूद्ध साइबर एक्ट के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जाँच करने और (1/2) pic.twitter.com/lBExB5M5eR— Office Of Saryu Roy (@saryuroyoffice) April 24, 2023
साइबर सेल मामले की जांच कर रही
दूसरी ओर मामले को लेकर मंत्री बन्ना गुप्ता की ओर से जमशेदपुर के SSP को पत्र देकर मामले को लेकर FIR दर्ज करने और वीडियो को फर्जी बताया गया था।
साथ ही वीडियो बनाने वाले पर कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था। मामले में जमशेदपुर के SSP प्रभात कुमार ने बताया कि साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।