रांची: जमशेदपुर पूर्वी (Jamshedpur East) के निर्दलीय MLA सरयू राय (Saryu Rai) वाकई वीर राजनेता हैं। कोई मुद्दा अगर हाथ में ले लेते हैं तो उसके तमाम पहलुओं पर रिसर्च (Research) करते-करते रिजल्ट तक पहुंचने में जी-जान लगा देते हैं।
याद कीजिए, राज्य के हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) से जुड़ा जब से कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ है,तब से सरयू राय सक्रिय हैं। अब इस मुद्दे को लेकर वह मंगलवार को राजभवन भी पहुंच गए। पूरे मामले को राज्यपाल के सामने उन्होंने विस्तार से खोला।
राज्यपाल से मिलने के बाद उन्होंने बताया कि पूरी बात सुनने के बाद राज्यपाल हैरान रह गए। राज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में सरकार से रिपोर्ट मांगेंगे।
बन्ना गुप्ता को सरकार का संरक्षण प्राप्त
सरयू राय ने आरोप लगाया है कि पुलिस-प्रशासन (Police Administration) और सरकार से कई बार मंत्री पर कार्रवाई करने की अपील की।
लेकिन, राजनीतिक दबाव (Political Pressure) के कारण बन्ना गुप्ता पर पुलिस-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। बन्ना गुप्ता को सरकार का संरक्षण प्राप्त है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।