Loksabha Election : जमशेदपुर विधायक सरयू राय (Saryu Rai) ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी।
सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा (Bharatiya Jantantra Morcha here) यहां से प्रत्याशी मैदान में उतारेगी।
पार्टी अगले 24 घंटे में प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। सरयू राय ने कहा की उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को समर्थन नहीं दिया है।
राय ने कहा कि अनुपमा सिंह उनसे मिलने जरूर आई थीं, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत आशीर्वाद दिया था, जो एक बेटी और बहू को दिया जाता है।
ढुल्लू पर जमकर साधा निशाना
सरयू राय ने कहा कि BJP के प्रदेश महामंत्री ने चुनाव आयोग में जो Affidavit दिया है उसके अनुसार भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर अभी 19 मामले लंबित हैं और केवल दो मामलों में ही सजा हुई है, जबकि वर्ष 2022 में धनबाद के SP ने झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) में एक रिपोर्ट दी थी, जिसके अनुसार BJP प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर इससे कहीं ज्यादा मामले लंबित हैं।
साथ ही उन्हें चार मामलों में सजा हुई है। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों में कई संगीन धाराएं वाले भी हैं, जिसमें 5 से 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है।