Saryu Rai sits on a dharna: पूर्वी जमशेदपुर में लंबित विकास योजनाओं को लागू करने की मांग को लेकर विधायक सरयू राय अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त कार्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं।
धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पूर्वी जमशेदपुर से चुनाव लड़ने की है, लेकिन अब अंतिम निर्णय एनडीए के फैसले पर निर्भर करेगी। फिलहाल, दिल्ली में हुई चर्चा को सार्वजनिक नहीं करना चाहते, लेकिन NDA के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
जल्द विकास कार्य लागू नहीं होने पर करेंगे जोरदार आंदोलन
सरयू राय ने JNAC (जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति) और टाटा स्टील द्वारा क्षेत्र में विकास कार्यों में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही विकास कार्यों को लागू नहीं किया गया, तो वे और उनके समर्थक जोरदार आंदोलन करेंगे।
वहीं सांसद ढुल्लू महतो और डॉ. अजय के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए सरयू राय ने कहा कि उनके सवालों का जवाब देने के लिए उनके कार्यकर्ता ही पर्याप्त हैं।