रांची: राज्य के पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने शुक्रवार को मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को पत्र लिखा है।
पत्र में उन्होंने लिखा है कि झारखंड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा अनुराग गुप्ता (भापुसे), तत्कालीन अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा, रांची सम्प्रति अपर पुलिस महानिदेशक को आरोप मुक्त करते हुए उनके विरुद्ध चल रही विभागीय कार्यवाही को निरस्त कर दिया है।
विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश
सरकार का यह निर्णय इस विषय में नियुक्त संचालन पदाधिकारी के द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन पर सम्यक विचार के बाद संचालन पदाधिकारी के मंतव्य से सहमत होते हुए यह निर्णय लिया है।
उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि अनुराग गुप्ता (Anurag Gupta) को आरोप मुक्त करने के बारे में संचालन पदाधिकारी के मंतव्य की पुनः समीक्षा करने का आदेश दिया जाय।
साथ ही विशेष शाखा का अनधिकृत कार्यालय खोलने और CID कार्यालय में अवैध गतिविधियां संचालित करने के बारे में अब तक हुई जांच और दायर मुकदमे का संज्ञान लेने तथा इस संबंध में विधिसम्मत कार्रवाई (Action) करने का आदेश दें।