हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा ने सोमवार को बिरहोर टोला डेमोटांड में तीस बिरहोर परिवारों को अक्षयपात्रा के सहयोग से राशन किट वितरित की।
इस किट मेंं पांच किलो चावल, दो किलो दाल, एक किलो आटा, एक किलो रिफाइन तेल, नमक, धनिया पाॅउडर, मिर्ची पाउडर, दो किलो चना, साबुन सहित अन्य सामान था।
इस मौके पर सांसद सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाॅकडाउन में अपने पास पड़ोस के परिवारों की चिंता करने की बात कही थी।
उनके आवास के समीप बिरहोर टोला है। वे समय समय पर इस टोले के लोगों की जरूरतों को पूरा करते रहते हैं।
सिन्हा ने कहा कि किसी को भी राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी। सभी जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया कराया जाएगा।
कार्यक्रम में मुखिया चौधरी प्रसाद साहू, दीपक नाथ सहाय सहित कई बिरहोर के कई परिवार मौजूद थे।