सतीश कौशिक की 10 साल की बेटी ने पिता साथ शेयर की तस्वीर

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) की 10 वर्षीय बेटी (Vanshika) ने उनके निधन के बाद उनके साथ एक तस्वीर साझा की।

वंशिका ने Instagram पर तस्वीर साझा की। तस्वीर में वंशिका दिवंगत अभिनेता (Late Actor) को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं, दोनों कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

सतीश कौशिक की 10 साल की बेटी ने पिता साथ शेयर की तस्वीर-Satish Kaushik's 10-year-old daughter shared a picture with her father

सरोगेसी के जरिए किया था वंशिका का स्वागत

कैप्शन (Caption) के लिए, वंशिका ने दिल का Emoji लगाया। सतीश कौशिक की शादी शशि कौशिक से हुई थी। दोनों ने 1985 में शादी की।

1996 में अभिनेता ने अपने दो साल के बेटे शानू कौशिक को खो दिया था। फिर 2012 में, 56 साल की उम्र में, उन्होंने सरोगेसी (Surrogacy) के जरिए शादी के 18 साल बाद अपनी बेटी वंशिका का स्वागत किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सतीश कौशिक की 10 साल की बेटी ने पिता साथ शेयर की तस्वीर-Satish Kaushik's 10-year-old daughter shared a picture with her father

 

बुधवार देर रात हो गया निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टर इंडिया (Mr India) में कैलेंडर, दीवाना मस्ताना में पप्पू पेजर जैसे कई अन्य यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

बुधवार देर रात 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। हरियाणा (Haryana) में जन्मे कौशिक NSD और FTII के पूर्व छात्र थे और उन्होंने 1980 के दशक की शुरूआत में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी।

Share This Article