नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के आऱोपों का सामना कर रहे हैं। वह अभी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं।
इस बीच, सत्येंद्र जैन एक खास वजह से फिर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने तिहाड़ जेल संख्या 7 के Superintendent को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह इन दिनों बेहद अकेलापन महसूस कर रहे हैं, इसलिए उनके सेल में दूसरे एक-दो कैदियों को भेजा जाए।
सत्येंद्र जैन ने ये चिट्ठी 11 मई को लिखी
सत्येंद्र जैन ने ये चिट्ठी 11 मई को लिखी थी। इस चिट्ठी (Letter) के मुताबिक, सत्येंद्र जैन ने लिखा है कि मनोचिकित्सक ने उन्हें अकेला नहीं रहने की सलाह दी है।
हालांकि, सत्येंद्र की इस गुजारिश के बाद जेल के सुपरिंटेंडेंट (Jail Superintendent) ने उनके सेल में 2 कैदियों को ट्रांसफर भी कर दिया।
हालांकि, जैसे ही इस बात की जानकारी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) के वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, उन्होंने तत्काल कैदियों को सत्येंद्र जैन के सेल से वापस भेज दिया।
तिहाड़ जेल प्रशासन कार्रवाई की कवायद शुरू कर दी
वहीं, खबर है कि जिस जेल के अधिकारी ने कैदियों को सत्येंद्र जैन के सेल में भेजा था, उसके खिलाफ तिहाड़ जेल प्रशासन कार्रवाई (Tihar Jail Administration Action) की कवायद शुरू कर दी है।
तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट पर आरोप है कि उन्होंने कैदियों को सत्येंद्र के सेल में भेजने को लेकर जेल नियमों का उल्लंघन किया साथ ही इस बारे में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से भी कोई परामर्श नहीं लिया।