रियाद: सऊदी अरब ने रविवार को सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध हटाने की घोषणा की। इसके साथ ही देश ने भूमि और समुद्र मार्ग से भी प्रवेश को हरी झंडी दिखा दी।
सऊदी प्रेस एजेंसी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, दो सप्ताह का प्रतिबंध कई देशों में पाए गए कोरोनोवायरस के कोरोना म्यूटेंट के खिलाफ एहतियाती उपायों का हिस्सा था।
गृह मंत्रालय के अनुसार, रविवार को सुबह 11 बजे से उड़ानों से प्रतिबंध हटाने का निर्णय प्रभावी हो गया।
मंत्रालय ने कहा, नए कोरोना वायरस पाए जाने वाले देशों से सऊदी आने वाले नागरिकों को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा और कम से दो कोरोना टेस्ट करवाना होगा।
सऊदी अरब में कोरोना का पहला मामला फरवरी 2020 में आया था।
वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के लगभग एक साल बाद, सऊदी में अब दैनिक मामलों की संख्या घटकर 200 से कम हो गई है।