मॉन्ट्रियल: सऊदी अरब के ब्लॉगर और कार्यकर्ता रइफ बदावी को शुक्रवार को करीब एक दशक के बाद रिहा किया गया। यह जानकारी कनाड़ा में रह रही उनकी पत्नी ने दी।
रइफ को सऊदी अरब के रूढ़िवादी धार्मिक संस्थानों की आलोचना करने की वजह से सजा हुई थी और इस फैसले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना हुई थी।
कनाडा के शेरब्रुक शहर में तीन बच्चों के साथ रह रही रइफ की पत्नी इंसाफ हैदर ने ट्वीट कर बताया कि वर्ष 2015 के यूरोप के साखरोव मानवाधिकार पुरस्कार सम्मानित अब मुक्त हैं। परिवार के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने इसके अलावा कोई और टिप्पणी नहीं है।
बदावी की सजा 28 फरवरी को खत्म हुई। मॉन्ट्रियल में मानवाधिकार वकील और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदावी का पक्ष रखने वाले इर्विन कॉटलर ने पिछले महीने कहा था कि उनके मुवक्किल की मार्च में रिहाई होने की उम्मीद है।