सना: सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने रविवार को यमन की राजधानी सना में हूती नियंत्रित सैन्य स्थलों पर कई हवाई हमले किए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हुए इस हवाई हमले में सना में स्थित 1 डिवीजन कैंप, मेंटेनेंस कैंप और चौथे ब्रिगेड के साथ-साथ राजधानी के दक्षिणी हिस्से में अट्टान साइट को भी निशाना बनाया गया।
ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब पर मिसाइलों और ड्रोन से वार किया था और अब इसी के जवाब में ये हवाई हमले किए गए हैं।
यमन में साल 2014 से गृहयुद्ध की स्थिति बनी हुई है, जब से ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने उत्तरी यमन के कई प्रांतों को अपने नियंत्रण में कर लिया है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी को राजधानी सना से बाहर कर दिया है।
सऊदी के नेतृत्व वाले अरब गठबंधन ने साल 2015 में यमनी संघर्ष में हस्तक्षेप किया ताकि हादी की सरकार का समर्थन किया जा सके।