सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने हाउती को बनाया निशाना, हवाई हमले किए तेज

Central Desk
1 Min Read

सना: एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी, सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन के तेल समृद्ध प्रांत मारिब में हाउती विद्रोहियों के खिलाफ अपने हवाई हमले तेज कर दिए हैं।

अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, मारिब के दक्षिणी हिस्सों में कई हाउती-आयोजित स्थलों पर सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के युद्धक विमानों द्वारा जोरदार बमबारी की गई, कई विद्रोही मारे गए और कुछ घायल हुए।

सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के अनुसार, गठबंधन की हवाई बमबारी ने पिछले 24 घंटों के दौरान मारिब के अल जुबा और अल-कसारा इलाकों में 16 सैन्य वाहनों को नष्ट कर दिया।

Share This Article