सौरभ मर्डर केस : मुस्कान सीख रही ‎सिलाई का काम, सा‎हिल जेल में करेगा खेती

जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि जेल में कैदियों के सुधार के लिए विभिन्न काम कराए जाते हैं। मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई, जबकि साहिल ने खेती करने की बात कही। साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी, उसके शव को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में सीमेंट में जमा दिया था।

News Post
2 Min Read

Saurabh Murder case: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सौरभ हत्याकांड ने एक बार फिर साबित किया है कि मनुष्य के कर्म ही उसके भविष्य की दिशा निर्धारित करते हैं।

एक बार ऐसा कुछ सोचने वाले साहिल शुक्ला, जिसने अपना करियर शेयर मार्केट में बनाने का सपना देखा था, अब जेल में खेती करनी पड़ेगी। उसकी साथी मुस्कान अब सिलाई का काम सीख रही है।

केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं

इस केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या के बाद साहिल और मुस्कान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उन्हें 10 दिनों की अवधि पूरी होने के बाद अलग-अलग बैरकों में शिफ्ट कर दिया गया।

उन्हें भी सुधारात्मक कार्यों में शामिल किया गया है। जहां साहिल खेती करेगा, वहीं मुस्कान सिलाई सीख रही है।

साहिल ने बीकॉम करने के बाद शेयर बाजार में करियर बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स शुरू किया था लेकिन सौरभ की हत्या में शामिल होने के बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई

जेल के वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि जेल में कैदियों के सुधार के लिए विभिन्न काम कराए जाते हैं। मुस्कान ने सिलाई सीखने की इच्छा जताई, जबकि साहिल ने खेती करने की बात कही। साहिल और मुस्कान ने मिलकर सौरभ की हत्या की थी, उसके शव को टुकड़ों में काटकर नीले ड्रम में सीमेंट में जमा दिया था।

इस हत्याकांड ने पूरे देश का ध्यान खींचा था और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जमकर चर्चा हुई थी। अब लोग उन्हें फांसी देने की मांग कर रहे हैं, जबकि जेल में उन्हें सुधारात्मक कामों में शामिल किया गया है।

यह मामला सामाजिक मुद्दा बन चुका है, जिसने उस क्षेत्र में गहरी चिंता और सोच पैदा की है।

Share This Article