झारखंड में यहां पंखे से लटकी मिली थी SBI बैंक मैनेजर की लाश, परिजन बोले- हत्या हुई है

Central Desk
2 Min Read

गढ़वा: एसबीआई (SBI) की श्री बंशीधरनगर ब्रांच के चीफ मैनेजर चंदन कुमार की मौत अब तक आत्महत्या मानी जा रही थी। लेकिन, अब उनकी मौत को हत्या बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की गयी है।

बता दें कि शनिवार को मैनेजर चंदन कुमार का शव श्री बंशीधरनगर में उनके किराये के मकान में पंखे से लटका मिला था। रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया था।

उधर, रविवार को ही मैनेजर के परिजनों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मृतक चंदन कुमार के छोटे भाई कुंदन कुमार, ऋषिकेश घोष, पीयूष प्रखर और बहनोई सुनील सिंह रविवार को प्रो बीडी सिंह के घर पहुंचे। इसी घर में चंदन किराये पर रहते थे।

घर देखने के बाद परिजनों ने एसडीपीओ से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। एसडीपीओ ने चंदन कुमार के परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जायेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतक के बहनोई ने बताया कि चंदन का किसी के साथ विवाद नहीं था। वह काफी हंसमुख इंसान थे।

वह आत्महत्या नहीं कर सकते। कुलदेवी की पूजा के लिए खुद उन्होंने ही पत्नी और बेटी को भागलपुर भेजा था। वह खुद दशहरा में गांव जानेवाले थे।

इसके लिए छुट्टी ले चुके थे। परिवार सहित अन्य लोगों से भी उनके मधुर संबंध थे। उन्हें किसी बात का तनाव भी नहीं था।

Share This Article