SBI ने स्पेशल FD स्कीम वीकेयर की बढ़ाई समय अव‎धि

News Aroma Media

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशल FD स्कीम (Special FD Scheme) SBI वीकेयर (SBI WeCare) में निवेश करने की समय अव‎धि को बढ़ा दिया है।

अब इस स्पेशल FD स्कीम में 30 सितंबर, 2023 तक निवेश किया जा सकता है।

WeCare एफडी स्कीम नए जमा और मैच्योरिटी जमा के रिन्युअल पर उपलब्ध है।SBI ने स्पेशल FD स्कीम वीकेयर की बढ़ाई समय अव‎धि SBI extends time period for special FD scheme WeCare

फिलहाल इस खास FD योजना पर जमाकर्ताओं को 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज दर का फायदा दिया जा रहा है।

इस खास FD योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल के भीतर सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की वीकेयर FD स्कीम निवेश के लिहाज से काफी शानदार योजना साबित हो सकती है।SBI ने स्पेशल FD स्कीम वीकेयर की बढ़ाई समय अव‎धि SBI extends time period for special FD scheme WeCare

SBI ने अमृत कलश स्पेशल FD स्कीम की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया

इसके अलावा SBI ने अमृत कलश स्पेशल FD स्कीम की अवधि को भी आगे बढ़ा दिया है।

इस योजना के तहत SBI वरिष्ठ नागरिकों और अन्य लोगों को अन्य अवधि की FD की तुलना में सबसे अधिक ब्याज दर प्रदान करता है।

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अमृत कलश जमा योजना अब 15 अगस्त 2023 तक वैध रहेगी।

400 दिनों की अमृत कलश FD के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.6 फीसदी ब्याज मिल सकता है जबकि नियमित ग्राहक अपनी जमा राशि पर 7.1 फीसदी ब्याज कमा सकते हैं।