SBI Clerk Recruitment: SBI ने क्लर्क पदों पर वैकेंसी (SBI Clerk Posts Vacancy.) निकाली है। इन पदों को भरने के लिए जॉब नोटिफिकेश जारी किया गया है।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर 2023 है। एप्लीकेशन की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जारी की गई है।
आवेदक की योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष डिग्री वाले अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा तीन चरणों में होगी। सबसे पहले Online Pre Exam होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। वहीं आवेदन फीस की बात करें तो सामान्य, OBC , EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये देने होंगे।
इन पदों पर वैकेंसी
इस भर्ती अभियान (recruitment drive) के तहत कुल 8283 पदों को भरा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2024 व मुख्य परीक्षा फरवरी में होगी। आवेदन करने वाले आयु सीमा का ध्यान रखें।
कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए।
आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी। वहीं सरकारी नियमों के अनुसार, SC और ST वर्ग को आयु में पांच वर्ष और OBC की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
कैसा होगा Exam पैटर्न?
SBI क्लर्क परीक्षा में 100 अंकों की ऑब्जेक्टिव ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा (Objective Online Preliminary Exam) होगी। यह परीक्षा 1 घंटे की होगी, जिसमें तीन खंड होंगे- अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक क्षमता और रिजनिंग क्षमता।
प्रीलिम्स को पास करने वालों को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा। वहीं, मेंस में सफल होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी होगा।