CM हेमंत साेरेन को SBI पटना मंडल ने सौंपे 29 लाख

यह सभी कार्य अगले महीने की 30 तारीख तक पूरे कर लिए जाएंगे

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: CM Hemant Soren को भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पटना मंडल ने मंगलवार को कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (Corporate Social Responsibility) के तहत 29 लाख 99 हज़ार एक सौ रुपये का चेक प्रदान किया।

बैंक के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस राशि का इस्तेमाल दुमका, साहिबगंज और पूर्वी सिंहभूम जिले के चयनित एक- एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

सभी कार्य अगले महीने की 30 तारीख तक पूरे

इसके तहत इन तीनों स्वास्थ्य केंद्रों (Health Centers) के भवनों का जीर्णोद्धार और आवश्यक मशीन उपकरण की व्यवस्था की जाएगी।

यह सभी कार्य अगले महीने की 30 तारीख तक पूरे कर लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक शिव ओम दीक्षित, SBI नेटवर्किंग-3 झारखंड के महाप्रबंधक मृगांक जैन, SBI रांची अंचल के उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article