SBI PO Registration: SBI पीओ भर्ती (SBI PO Recruitment) के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने SBI PO 2023 भर्ती परीक्षा के लिए अब तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म (Online Application Form) नहीं भरा है, वे SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं और अप्लाई कर दें।
SBI PO Registration आयु सीमा
मान्यता प्राप्त संस्थान और यूनिवर्सिटी (Institutes and Universities) से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होना चाहिए। डिग्री के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्र भी PO भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
कैसे भरें आवेदन फॉर्म
1. सबसे पहले उम्मीदवार SBI की वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
3. इसके बाद लेटेस्ट अनाउंसमेंट्स (Latest Announcements) के तहत SBI PO भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
4. नए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
5. आवेदन पत्र पूरा करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
6. SBI PO 2023 आवेदन शुल्क जमा करें।
SBI PO Registration आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन (Online Application) के दौरान करना होगा।
SBI PO Registration चयन प्रक्रिया
भारतीय स्टेट बैंक पीओ (State Bank of India P.O.) यानी प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करेगी। SBI PA भर्ती 2023 परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होगी। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और अंतिम चरण इंटरव्यू का होगा।