439 मैनेजरियल पदों पर SBI कर रहा बहाली,अब 21 अक्टूबर तक कर सकते हैं…

SBI एससीओ भर्ती अभियान के जरिए 439 मैनेजेरियल पदों को भरा जाएगा, पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर 2023 थी

News Aroma Media

SBI SCO Recruitment: SBI SCO भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ गई है। अब आवेदन (Application) की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2023 हो गई हैं।

SBI एससीओ भर्ती अभियान (SCO Recruitment Drive) के जरिए 439 मैनेजेरियल पदों (Managerial positions) को भरा जाएगा। पहले इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर 2023 थी।

439 मैनेजरियल पदों पर SBI कर रहा बहाली,अब 21 अक्टूबर तक कर सकते हैं…-SBI is doing recruitment on 439 managerial posts, now you can apply till 21st October…

SBI SCO भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन

• एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
• होमपेज पर उपलब्ध करियर लिंक पर क्लिक करें।
• एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को SBI SCO भर्ती 2023 आवेदन लिंक मिलेगा।
• लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
• एक बार हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
• एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें।
• पेज डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक Hard Copy अपने पास रखें।

439 मैनेजरियल पदों पर SBI कर रहा बहाली,अब 21 अक्टूबर तक कर सकते हैं…-SBI is doing recruitment on 439 managerial posts, now you can apply till 21st October…

परीक्षा से होगा चयन

भारतीय स्टेट बैंक स्पेशलिस्ट कैंडर ऑफिसर पदों पर भर्ती (State Bank of India Recruitment for Specialist Officer Officer Posts) के लिए परीक्षा का आयोजन करेगा। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा दिसंबर 2023 या जनवरी 2024 में ली जाएगी।

आवेदन शुल्क

SBI की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि SC , ST और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड यानी डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग (Debit Card or Credit Card or Net Banking) के जरिए करना होगा।