SBI Recruitment : अगर आप बैंक में नौकरी (Bank Job) करने के लिए तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है।
दरअसल भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के पदों पर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है।
पद के लिए योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकरिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 01 जून से शुरू हो चुकी है।
28 रिक्त पदों पर होगी भर्ती
SBI एससीओ भर्ती (SBI SCO Recruitment) 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 28 रिक्त पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार SBI की आधिकारिक Website के जरिए 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
वाइस प्रेसिडेंट (Transformation): 1 पद
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम मैनेजर: 4 पद – सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – गुणवत्ता और प्रशिक्षण
(Inbound and Outbound): 1 पद सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव – कमांड सेंटर: 3 पद सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड (मार्केटिंग): 1 पद असिस्टेंट जनरल मैनेजर (मार्केटिंग) / चीफ मैनेजर (मार्केटिंग): 18 पद
शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त University से बैचलर डिग्री होनी चाहिए, संबंधित विषय में MBA / PGDM के साथ BE या Btech या CA किया हुआ हो।
इसके अलावा अनुभव भी मांगा गया है। पोस्ट वाइज एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा (Post Wise Education Qualification & Age Limit) की जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।