SBI का कस्टमर बनने पर आपको बहुत कुछ मिलता है फ्री, जानने के लिए पढ़िए खबर…

SBI में मुख्य रूप से आपको 3 तरह के सेविंग्स अकाउंट की सुविधा मिलती है. ये अकांउट खुलवाने के लिए बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेता है

News Aroma Media
4 Min Read

SBI : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) देश का सबसे बड़े नेटवर्क वाला एक सरकारी बैंक (Government Bank) है। SBI की शाखाएं (SBI Branches) देश भर के बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक में है।

शाखाओं की संख्या के मामले में भी यह बैंक सबसे आगे है। इसलिए जाहिर सी बात है कि सबसे ज्यादा कस्टमर्स (Customers) भी इसी बैंक से जुड़े हुए हैं।

सरकारी बैंक होने के कारण कस्टमर्स के लिए SBI एक भरोसेमंद बैंक है। इसमें लगभग हर परिवार से किसी न किसी का बैंक अकाउंट (Bank Account) तो होता ही है।

SBI का कस्टमर बनने पर आपको बहुत कुछ मिलता है फ्री, जानने के लिए पढ़िए खबर…-You get a lot of freebies on becoming a customer of SBI, read the news to know…

मिलती है 3 तरह के सेविंग्स अकाउंट सुविधा

SBI में मुख्य रूप से आपको 3 तरह के सेविंग्स अकाउंट (Savings Account) की सुविधा मिलती है. ये अकांउट खुलवाने के लिए बैंक आपसे कोई चार्ज नहीं लेता है.

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही आपको इनमें कई सुविधाएं बिलकुल Free में मिलती है. आइए जानते हैं कि इन Accounts को खुलवाने पर आपको क्या क्या फायदे मिलते हैं।

SBI का कस्टमर बनने पर आपको बहुत कुछ मिलता है फ्री, जानने के लिए पढ़िए खबर…-You get a lot of freebies on becoming a customer of SBI, read the news to know…

क्या है बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट बैंक अकाउंट और इसकी सुविधाएं

SBI की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट बैंक अकाउंट (Basic Savings Deposit Bank Account) को हर कोई व्यक्ति KYC के जरिए खुलवा सकता है।

यह बैंक की सभी ब्रांचों पर उपलब्ध है। यह विशेष रूप से कम इनकम वाले लोगों के लिए है, जो बिना मिनिमम बैलेंस मैंटेन (Minimum Balance Maintained) किए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

वहीं इसमें पैसे जमा करने की कोई अधिकतम सीमा भी नहीं है। इसमें कस्टमर को बेसिक रूपे एटीएम-कम-डेबिट कार्ड (ATM-cum-Debit Card) जारी किया जाता है। हालांकि, इस अकाउंट में चेकबुक (Cheque Book) की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

SBI का कस्टमर बनने पर आपको बहुत कुछ मिलता है फ्री, जानने के लिए पढ़िए खबर…-You get a lot of freebies on becoming a customer of SBI, read the news to know…

क्या है बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट स्मॉल अकाउंट और इसकी सुविधाएं

इस बैंक अकाउंट को 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है। यह अकाउंट खुलवाने के लिए KYC की बाध्यता नहीं रखी गई है।

यानी यह अकाउंट उन लोगों के लिए है जिनके पास KYC के लिए कोई डॉक्यूमेंट (Document) नहीं होते हैं। हालांकि, आप KYC Document सब्मिट करके बाद में भी इसे बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट बैंक अकाउंट (Basic Savings Deposit Bank Account) में बदल सकते हैं। इस अकाउंट में आपको ज्यादातर बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट बैंक अकाउंट में मिलने वाली सुविधाएं ही मिलती है।

लेकिन इसमें कुछ लिमिट्स तय की गई है। यह स्पेशलाइज्ड ब्रांचों (Specialized Branches) के अलावा बैंक की सभी ब्रांचों में उपलब्ध है। इसमें अधिकतम बैलेंस की सीमा 50 हजार रुपये तय की गई है।

SBI का कस्टमर बनने पर आपको बहुत कुछ मिलता है फ्री, जानने के लिए पढ़िए खबर…-You get a lot of freebies on becoming a customer of SBI, read the news to know…

क्या है सेविंग बैंक अकाउंट और इसकी सुविधाएं

SBI का यह बैंक अकाउंट आपको मोबाइल बैंकिंग, SMS अलर्ट, इंटरनेट बैंकिंग, योनो, स्टैट बैंक एनीवेयर, SBI क्विक मिस्ड कॉल फैसिलिटी आदि सुविधाएं मुहैया कराता है।

इस Account पर आपको एक वित्त वर्ष के दौरान पहले 10 चेक फ्री मिलते हैं। उसके बाद 10 चेक की कीमत 40 रुपये प्लस GST और 25 चेक की कीमत 75 रुपये प्लस GST रहती है। इसमें आपको एवरेज बैलेंस मैंटेन (Average Balance Maintenance) करने की जरूरत नहीं होती है। इस अकाउंट में अधिकतम बैलेंस की कोई सीमा नहीं है।

Share This Article