नई दिल्ली: देश के प्रमुख बैंक भारतीय स्टेट बैंक (Bank State Bank of India) ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर 13,265 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 74 प्रतिशत अधिक है।
यह किसी तिमाही में बैंक का सर्वाधिक लाभ है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि फंसे कर्जों के लिए वित्तीय प्रावधान में कमी आने और ब्याज आय (Intrest Money) बढ़ने से उसके लाभ में बढ़ोतरी हुई है।
एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का एकल आधार (Single Base) पर लाभ 7,627 करोड़ रुपए रहा था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 88,734 करोड़ रुपए हो गई जो एक साल पहले की समान तिमाही में 77,689.09 करोड़ रुपए थी।
जुलाई-सितंबर में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी बेहतर हुई है
पिछली तिमाही में SBI की शुद्ध ब्याज आय (NII) 13 प्रतिशत बढ़कर 35,183 करोड़ रुपए हो गई जबकि एक साल पहले यह 31,184 करोड़ रुपए थी। घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन भी 3.50 प्रतिशत से सुधरकर 3.55 प्रतिशत हो गया।
जुलाई-सितंबर तिमाही में Bank की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी बेहतर हुई है। इसकी सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (NPA) घटकर सकल अग्रिम का 3.52 प्रतिशत रह गईं जबकि एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 4.90 प्रतिशत थी।
फंसे कर्जों का अनुपात भी घटकर कुल अग्रिम का 0.80 प्रतिशत रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में यह अनुपात 1.52 प्रतिशत था।