सुप्रीम कोर्ट ने CBI को मणिपुर की पीड़ित महिलाओं के बयान दर्ज करने से फिलहाल रोका

आज वकील निजाम पाशा ने कोर्ट को बताया था कि CBI आज दोपहर पीड़ितों के बयान दर्ज करने आ रही है

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: मणिपुर वायरल वीडियो मामले (Manipur Viral Video Case) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पीड़ित महिलाओं को बयान दर्ज करने जा रही CBI को फिलहाल बयान दर्ज करने से रोक दिया है। कोर्ट ने CBI को आज दोपहर 2 बजे होने जा रही सुनवाई का इंतजार करने को कहा है।

आज वकील निजाम पाशा ने कोर्ट को बताया था कि CBI आज दोपहर पीड़ितों के बयान दर्ज करने आ रही है। पाशा ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) भी कोर्ट में मौजूद हैं। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि CBI दो बजे की सुनवाई का इंतजार करे।

जांच के लिए पूर्व महिला जजों की एक कमेटी बनाएगी

31 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने संकेत दिया था कि वो मणिपुर में महिलाओं के साथ यौन हिंसा की जांच (Sexual Assault Investigation) के लिए पूर्व महिला जजों की एक कमेटी बनाएगी।

चीफ जस्टिस DY Chandrachud की अध्यक्षता वाली बेंच ने केंद्र और राज्य सरकार से FIR, जांच के लिए उठाए गए कदम, पुनर्वास के लिए उठाए गए कदम आदि का विवरण देने को कहा था।

Share This Article