विवाहित जोड़े के लिए बल्ले बल्ले, हर माह जमा कीजिए ₹200 और पाइए ₹72000

News Aroma Media

नई दिल्ली : केन्द्र सरकार (Central Government) हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कोई न कोई योजना (Scheme) चलाती रहती है।

ताजा जानकारी के मुताबिक NPS के तहत अब शादीशुदा कपल को ध्यान में रखकर स्कीम डिजाइन (Scheme Design) की गई थी।

विवाहित जोड़े के लिए बल्ले बल्ले, हर माह जमा कीजिए ₹200 और पाइए ₹72000-Balle Balle for married couple, deposit ₹ 200 every month and get ₹ 72000

प्रतिमाह 200 रुपए का निवेश

जिसमें कपल को प्रतिमाह 200 रुपए का निवेश (Couple to Invest Rs 200 Per Month) करना है। इसके बाद महत्वपूर्ण समय पर 72 हजार पाने का हकदार हो जाएगा।

जानकारी के मुताबिक नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) के तहत सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है।

जिसके लिए पात्र जोड़े को रजिस्ट्रेशन (Registration) कराना होगा। सिर्फ 2 मिनट में ही NPS के तहत आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

विवाहित जोड़े के लिए बल्ले बल्ले, हर माह जमा कीजिए ₹200 और पाइए ₹72000-Balle Balle for married couple, deposit ₹ 200 every month and get ₹ 72000

स्कीम की खास बातें

अगर आप स्कीम के लेने के इच्छुक हैं तो तत्काल इस सरकारी स्कीम (Government Scheme) से जुड़कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। हालांकि जिन जोडों का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ से कम हैं वे ही लोग इसका लाभ ले सकते हैं।

साथ ही स्कीम का लाभ लेने के लिए छोटे व्यापारी दुकानदार (Merchant Shopkeeper) शामिल हैं। 18 से 40 वर्ष का कोई भी छोटा व्यापारी स्कीम से जुड़कर अपने सपने साकार कर सकता है।

ताजा जानकारी के मुताबिक इसमें निवेश की धनराशि को बढ़ाया भी जा सकता है। उसी हिसाब से आपको मिलने वाली पेंशन की धनराशि भी बढ़ जाएगी।

विवाहित जोड़े के लिए बल्ले बल्ले, हर माह जमा कीजिए ₹200 और पाइए ₹72000-Balle Balle for married couple, deposit ₹ 200 every month and get ₹ 72000

जीवन साथी को जीवनभर मिलेगी पेंशन

आपको बता दें कि स्कीम के तहत यदि पति-पत्नी दोनों योग्य हैं तो दोनों ही इसका हिस्सा बन सकते हैं. जिसके बाद 60 साल का होने पर दोनों को संयुक्त तौर पर 6 हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे यानी उन्हें 72000 रूपए सालाना पेंशन (72000 Rupees Annual Pension) मिलेगी।

आपको बता दें कि यदि किसी निवेश की उम्र 30 साल है तो उसे 100 रुपए प्रतिमाह निवेश करना होगा। वहीं यदि आपकी उम्र ज्यादा है तो 200 रुपए प्रतिमाह जमा करना होगा।

पति व पत्नी दोनों भी ज्वाइंट अकाउंट (Joint Account) खुलवाकर निवेश कर सकते हैं। जिसके बाद दोनों को लगभग 72 हजार रुपए सालाना पेंशन मिलेगी। यह पेंशन आपको जीवन के ऐसे पड़ाव पर मिलेगी, जब पैसे की बहुत जरूरत होती है।