Jharkhand Transfer Posting : स्कूली शिक्षा विभाग ने सोमवार को अवर शिक्षा सेवा के 10 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि
जिन पदाधिकारियों का तबादला हुआ है, वे तीन जुलाई तक अपने वर्तमान प्रभार को सौंपते हुए नवपदस्थादपित स्थान पर योगदान करेंगे और इसकी सूचना निश्चित रूप से देंगे।
इन पदाधिकारियों का हुआ तबादला
मृगेंद्र वायरा – महगामा
सुमित्रा तिर्की – गुमला
नंद किशोर तिवारी – चैनपुर
वीणा कुमारी – पत्थरगामा
कल्पना तांती – नामकुम
डोमन मोची – कटकमसांडी
विजय लक्ष्मी – कर्रा
लक्ष्मी वर्मा – धनबाद
अमिताभ झा – लिट्टीपाड़ा
जया देवी – विश्रामपुर