मेदिनीनगर: चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा वन पहाड़ी के पास एक स्कूल वैन में बुधवार की दोपहर आग (Fire In School Van) लग गई। वैन पूरी तरह जल गई। घटना के वक्त वैन में दस बच्चे थे।
आग लगने से पहले इंजन से धुंआ निकलता देख चालक ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आसपास आबादी और पानी का प्रबंधन नहीं रहने के कारण गाड़ी को जलने से बचा नहीं जा सका।
इंजन में खराबी के बाद आग लगी
बताया जाता है कि स्कूल वैन लोहरसिमी स्थित MS Public School की थी। बच्चे स्कूल में छुट्टी के बाद घर जा रहे थे। वैन को गोरेबलहिया तक जाना था। इस बीच इंजन में खराबी आ गई और यह हादसा हुआ।
चैनपुर के थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता (Uday Kumar Gupta) ने बताया कि स्कूल वैन में आग लगने की सूचना पर पुलिस फोर्स भेजकर जांच की गई। घटना सेमरा वन पहाड़ी के समीप हुई। इंजन में खराबी के बाद आग लगी थी।
गाड़ी को जलने से बचाया नहीं जा सका
इंजन से धुंआ निकलता देख चालक ने Van में सवार बच्चों को सुरक्षित निकाला। हालांकि, चालक और बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आसपास आबादी और पानी का प्रबंधन नहीं था।
इसलिए गाड़ी को जलने से बचाया नहीं जा सका। उन्होंने बताया कि गाड़ी मालिक या चालक की लिखित शिकायत (Written Complaint) मिलने पर सनहा दर्ज किया जायेगा।