खूंटी: कोविड-19 वैक्सीन की संभावना को देखते हुए खूंटी जिले में कोल्ड चेन मैनेजमेंट को सुदृढ़ कर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह जानकारी उपायुक्त शशि रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन को ले सभी संबंधित कर्मचारियों को टीका और कोल्ड चेन हैंडलिंग प्रबंधन में प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
जिले में कोल्ड चेन मैनेजमेंट की अधिकतम क्षमता को उपयोग करना सुनिश्चित कर लिया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि शहीद ग्राम विकास योजना के अंतर्गत दो तालाबों का जीर्णोद्वार कार्य कुल 9,821 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है।
एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय भवन निर्माण योजना के तहत कर्रा प्रखण्ड के ग्राम कुदा, तोरपा प्रखण्ड के ग्राम सारिदकेल, मुरहू प्रखण्ड के ग्राम गम्हरिया, खूंटी प्रखण्ड के ग्राम चामड़ी, रनिया प्रखण्ड के ग्राम टांगरकेला तथा अड़की प्रखण्ड के ग्राम बीरबांकी में भवन निर्माण का कार्य कराया जाना है।
झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लि रांची द्वारा कार्यकारी एजेन्सी के रुप में कर्रा प्रखण्ड के ग्राम कुदा में एकलव्य विद्यालय भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
उन्हाेंने बताया कि खूंटी शहरी क्षेत्र के सौंदर्याकरण की योजना बनाई जा रही है।
इसके तहत मंगलवार को झारखंड सरकार की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर ईवीएम वेयर हाउस, इनडोर स्टेडियम, स्वीमिंग पूल, डाॅक बंगला, बहुउद्देश्यीय, भवन, नगर पंचायत भवन, वन स्टॉप सेंटर एवं मदर चाइल्ड हॉस्पिटल का उदघाटन किया जाएगा।
साथ ही पांच योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास भी किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिले में पर्यटन के विकास के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन के क्षेत्र में इच्छुक उम्मीदवारोंध्विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य है जिले के चयनित पर्यटन क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों का आधारभूत अनुसंधान एवं विस्तृत जानकारियां प्रदान कराना।
उन्होंने कहा कि फिलवक्त लतरातु डैम को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की दिशा में कार्रवाई आरंभ है।
पर्यटकों के मनोरंजन के लिए इसका वाटर स्पोर्टस् के रूप में विकास किया जाएगा। यहां पर्यटकों की सुविधा के लिए अन्य व्यवस्थाओं के अलावा गेस्ट हाउस का निर्माण भी कराया जाएगा।