Scooty Sale : मात्र 1 रुपये में घर लाए Hero की ये स्कूटी, कंपनी दे रही है जमकर डिस्काउंट

News Aroma Media
3 Min Read

Scooty Sale : आज के समय में 1 रुपये का मोल कुछ नहीं है। दुकान पर अगर 1 रुपये लेकर जाए तो शायद ही आप एक टॉफी भी नहीं ले सकते हैं।

जबकि, Hero MotoCorp आपको 1 रुपये में स्कूटी (Scooty in 1 Rupees Down Payment) खरीदकर घर ले जाने का मौका दे रहा है।

जी हां, दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है, जिसके तहत मात्र 1 रुपये के डाउन पेमेंट से आप स्कूटी (Scooty Sale) को घर ले जा सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी द्वारा स्कूटी पर भारी छूट भी दी जा रही है।

Scooty Sale: Hero's scooty brought home for just 1 rupee, the company is giving huge discount

आइए जानते है हीरो के इस शानदार ऑफर के बारे में

1 Rupees Down Payment

दरअसल, 8 मार्च मंगलवार को देश की नामी कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अपनी चुनिंदा Scooty पर खास Offers पेश किया है। इसमें 1 रुपये के Down Payment के साथ कैश बोनस भी दिया जा रहा है। ये ऑफर 11 मार्च तक चुनिंदा शहरों में ही रहेगा, जिसका फायदा केवल महिलाएं उठा सकती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

Scooty Sale: Hero's scooty brought home for just 1 rupee, the company is giving huge discount

महिला के नाम पर करें बुक

Hero Company द्वारा ये ऑफर केवल महिलाओं के लिए ही 11 मार्च तक उपलब्ध है। हालांकि, कोई परिवार अपनी फैमिली में किसी महिला के नाम पर भी स्कूटी की बुकिंग करवा सकता है। ऐसे में इस ऑफर का फायदा उठा जा सकता है। कंपनी द्वारा चुनिंदा स्कूटी पर ही ये ऑफर दिया जा रहा है।

Discount

• मेस्ट्रो एज 110 (Maestro Edge 110)- 66,820 रुपये।

• डेस्टिनी 125 (Destini 125)- 70,400 रुपये।

Scooty Sale: Hero's scooty brought home for just 1 rupee, the company is giving huge discount

• मेस्ट्रो एज 125 (Maestro Edge 125)- 73,450 रुपये।

• प्लेजर प्लस (Pleasure Plus) 60,900 रुपये।

Scooty Sale: Hero's scooty brought home for just 1 rupee, the company is giving huge discount

6 हजार रुपये का offer

कंपनी द्वारा दिए जा रहे ऑफर के तहत मेस्ट्रो एज 110, डेस्टिनी 125, मेस्ट्रो एज 125 और प्लेजर प्लस पर 4,000 रुपये तक का कैश बोनस दिया जा रहा है। जबकि, डेस्टिनी 125 पर 4,000 रुपये कैश बोनस समेत 2,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Airtel लेकर आया है सबसे सस्ता Recharge Plan, 2 GB डाटा के साथ OTT Subscription मुफ्त

Share This Article