गोड्डा : वैसे तो पूरे झारखंड को तीखी गर्मी (Scorching Heat) कई दिनों से सता रही है, लेकिन गोड्डा (Godda) की बात गर्मी की दृष्टि से कुछ और हो गई है। यहां राज्य में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है।
गुरुवार को गोड्डा का अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 44.6 डिग्री दर्ज किया गया।
अगले 11 जून तक दिन का तापमान 43-45 डिग्री संभावित है। गर्मी के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है और इसका सेहत पर भी असर पड़ रहा है।
सेहत के प्रति रहें सतर्क, पीएं अधिक पानी
गोड्डा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर ताराशंकर झा ने लोगों को समझाते हुए बताया है कि इस भीषण गर्मी को देखते हुए पानी हमेशा पीते रहें।
शरीर में पानी की कमी ना होने दें। धूप बहुत तेज हो रही है, आवश्यकता पड़ने पर सर को ढककर घर से बाहर निकलें।
लू लग जाने पर ठंडा पानी, बर्फ के पानी से दो से तीन बार स्नान करें। बर्फ को कपड़े में लपेट कर पूरे शरीर पर रगड़ें।
नियमित ठंडा पेय और ORS पीएं। ज्यादा परेशानी होने पर नजदीकी चिकित्सक से संपर्क करें।