भीषण गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, हीट स्ट्रोक से प्रभावित मरीजों की तादाद…

Digital Desk
2 Min Read

Heat Wave : गर्मी के तीखे रुख के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

मई-जून में पड़ने वाली गर्मी अप्रैल में शुरू होने की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल MGM व खासमहल सदर अस्पतालों (Sadar Hospital) में मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है।

बताया जाता है की स्थिति ऐसी हो गई है कि इमरजेंसी (Emergency) से वार्ड तक अतिरिक्त बेड लगाने के बावजूद मरीजों को स्ट्रेचर, व्हीलचेयर व जमीन पर इलाज करना पड़ रहा है।

MGM के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. पी सरकार के अनुसार, 120 बेड की क्षमता वाले वार्ड में अभी 154 मरीज भर्ती हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

बगल के ENT वार्ड में उल्टी, दस्त व बुखार के मरीजों को रखने की तैयारी है। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बीडीपी साह ने बताया कि गर्मी के मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से 20 बेड अतिरिक्त लगाए गए हैं, जबकि 20 बेड और बढ़ाने की योजना है।

उन्होंने बताया कि ORS व अन्य दवाओं की अस्पताल में कमी नहीं है।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को MGM अस्पताल में एक हजार से ज्यादा मरीज पहुंचे, जिनमें उल्टी, दस्त, सिर दर्द व बुखार के दो सौ से ज्यादा मरीज थे।

सदर अस्पताल में सौ से ज्यादा मरीजों ने उल्टी, पैखाना व बुखार की शिकायत पर पर्ची बनवाई है। निजी अस्पतालों और डॉक्टर के प्राइवेट क्लीनिक में मरीजों की भीड़ है।

शुक्रवार को भी ऐसी ही स्थित अस्पतालों में देखी गई।

Share This Article