खूंटी में डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, एक घायल

युवक की पहचान शहर के मैदान टोली बस्ती निवासी अंकुर नवीन टूटी (30) के रूप में हुई

News Update
1 Min Read

खूंटी: खूंटी-तमाड़ मुख्य पथ (Khunti-Tamar Main Road) पर अनुमंडलीय पुस्तकालय के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio) वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकराया।

इस दुर्घटना में Scorpio में सवार एक युवक घायल हो गया। युवक की पहचान शहर के मैदान टोली बस्ती निवासी अंकुर नवीन टूटी (30) के रूप में हुई।

घायल अंकुर को सदर अस्पताल खूंटी (Sadar Hospital Khunti) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए RIMS रांची रेफर कर दिया गया।

अंकुर के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आई हैं। बताया जा रहा है कि एक ऑटो को बचाने के प्रयास में यह दुर्घटना घटी।

Share This Article