देवघर : जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़वा कुरा के पास शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (Scorpio) पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं।
मृतकों की पहचान सपना देवी (30) , मोहित कुमार (12), उपेंद्र कुमार राजा कुमार के रूप हुई है जबकि विक्की कुमार दास और दर्पण कुमार (09) की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
देवघर के बाबाधाम मंदिर में पूजा करने जा रहे थे
बिहार के कटिहार से पंजीकृत स्कॉर्पियो (बीआर 39 पीए 1365) से छह लोग साहिबगंज के जीरवाबाड़ी से देवघर के बाबाधाम मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। इसमें साहिबगंज का रहने वाला विक्की अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ था।
वहीं, गोड्डा के रहने वाले साढ़ू उपेंद्र अपने बेटे राजा के साथ यात्रा कर रहे थे।
स्कॉर्पियो चालक को आ गई थी नींद
इसी दौरान स्कॉर्पियो चालक को नींद आने से वजह से जमुनिया जंगल के पास चालक ने एक पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक व्यक्ति की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर ले जाने के दौरान हुई।
दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। क्रेन की मदद से स्कॉर्पियो से लोगों को निकाला गया।
इसमें तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी। जबकि, एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।