लोहरदगा: कुडू लोहरदगा मुख्य पथ पर बुधवार को लोहरदगा की ओर से तेज गति से जा रहे एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर जिमा के समीप पलट गया। घटना में स्कार्पियो सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क किनारे वाहन पलटा देख ग्रामीणों ने सभी घायलों को निकाला और 108 एम्बुलेंस बुला कर तीनों घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल लोहरदगा ले गया।
घटना में एक युवती की मौत हो गई, जिसकी पहचान लोहरदगा थाना क्षेत्र के बमन डीहा निवासी निधि सिंह के रुप में की गई।
वहीं गम्भीर रूप से घायलों में एक ढाई साल की बच्ची निशि कुमारी व रोहित सिंह शामिल हैं।
घटना की सूचना के बाद कुडू पुलिस घटनास्थल पहुंच वाहन को जब्त कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।