रामगढ़: रजरप्पा मंदिर (Rajarappa Temple) से पूजा कर वापस घर लौट रहा स्कॉर्पियो (Scorpio) शनिवार को मांडू थाना (Mandu Police Station) गेट के समीप NH-33 पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
जिससे स्कॉर्पियो में सवार एक बच्ची समेत चार लोग घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना पाकर मांडू पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए CHC मांडू पहुंचाया।
वहीं गंभीर रूप से एक घायल युवक इंदु मेहता को सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया।
रजरप्पा मंदिर में पूजा अर्चना कर वापस लौट रहा था परिवार
मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो संख्या JH02ABH/ 4465 पर सवार होकर हजारीबाग निवासी एक ही परिवार के सदस्य इंदु मेहता, कौलेश्वर प्रसाद मेहता, विमला मेहता, अभिषेक कुमार सहित अन्य लोग रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिके मंदिर से पूजा अर्चना कर वापस लौट रहे थे।
इसी बीच उक्त स्थल के समीप स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।