मार्केट में जल्द आ रहा महिंद्रा के स्कॉर्पियो का नया वर्जन, जानिए फीचर्स और प्राइस…

Central Desk
2 Min Read

New Version of Mahindra’s Scorpio: देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने Scorpio के लिए scorpio x लांच करने की तैयारी कर ली है। यह मॉडल 12 से 22 लाख रुपये के बीच उपलब्ध होगा। ‎मिली जानकारी के अनुसार Mahindra ने इस नाम से एक नया Trademark पंजीकृत कराया है।

कंपनी Scorpio N SUV पर बेस्ड एक नया पिक अप मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसके कॉन्सेप्ट मॉडल का खुलासा पिछले साल किया गया था। Mahindra Global Pick Up Concept को आधिकारिक तौर पर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में पेश किया गया था।

scorpio-x-new-version-of-mahindras-scorpio-coming-soon-in-the-market-with-4wd-system-know-the-features-and-price

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो एन SUV पर आधारित, इस पिक-अप का उत्पादन-तैयार संस्करण 2025 में लॉन्च होने वाला है। इस Pick up Concept का एक परीक्षण मॉडल भी पिछले साल देखा गया था। हालांकि इसमें स्कॉर्पियो क्लासिक के डिजाइन एलिमेंट और टेललाइट्स शामिल थे।

महिंद्रा ग्लोबल पिक अप, जिसे स्कॉर्पियो एक्स (Scorpio X) कहा जा रहा है, एक नई पीढ़ी के एमहॉक डीजल इंजन द्वारा संचालित हो सकती है। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल और Automatic Gearbox के साथ जुड़ा होगा। इसके अलावा एक 4WD System भी ऑफर भी ‎मिलेगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

scorpio-x-new-version-of-mahindras-scorpio-coming-soon-in-the-market-with-4wd-system-know-the-features-and-price

 

वहीं आधिकारिक तौर पर कार 2026 के अंत में भारत में लॉन्च होने से पहले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, New Zealand, मेना देशों और दक्षिण अमेरिकी देशों में लॉन्च होगी। उम्मीद है कि इसकी कीमत 12 लाख से 22 लाख रुपये के बीच होगी। यह Toyota Hilux और Isuzu D-Max V-Cross से भी कड़ा मुकाबला करेगी।

Share This Article