नई दिल्ली: पिछले महीने नागपुर से मुंबई जा रही Air India की उड़ान में एक महिला यात्री को बिच्छू ने काट लिया था।
Airline ने शनिवार को एक बयान में कहा कि हवाईअड्डे (Airports) पर उतरने के बाद यात्री को एक डॉक्टर ने देखा और बाद में अस्पताल में इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
एयर इंडिया (Air India) ने कहा, ”हमारी उड़ान संख्या AI-630 पर 23 अप्रैल, 2023 को एक यात्री को बिच्छू के काटने की अत्यंत दुर्लभ और दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई थी।”
Airline के अनुसार इसके बाद Protocol का पालन किया गया और विमान का पूरा निरीक्षण (Gaya and Complete Inspection of the Aircraft) करने पर बिच्छू पाया गया। इसके बाद कीट नियंत्रण की उचित प्रक्रिया की गई।
विमान में सरीसृप पाए जाने के मामले सामने आए
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद एयर इंडिया ने कैटरिंग विभाग (Catering Department) से धुलाई सेवाएं मुहैया कराने वालों को यह सलाह देने को कहा कि वे इस बात की जांच करें कि कहीं उनके यहां कीट तो नहीं फैल रहे और यदि जरूरी हो तो कीट नियंत्रण करें।
इससे पहले भी विमान में सरीसृप पाए जाने के मामले सामने आए हैं। पिछले साल दिसंबर में दुबई हवाईअड्डे पर उतरने के बाद Air India Express के एक विमान में एक सांप मिला था।