रांची: संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित Teacher Competitive Exam (शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा) के तीन विषयों में अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच छह दिसंबर से आठ दिसंबर तक होगी।
संस्कृत विषय के 301 अभ्यर्थियों के Certificate की जांच तीनों दिन होगी। वहीं, गृह विज्ञान के 44 और बंगला के 34 अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच आठ दिसंबर को होगी।
तिथि को अभ्यर्थियों का आना अनिवार्य किया गया
इस संबंध में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने गुरुवार को शिड्यूल जारी कर दिया है। इसमें यह भी बताया गया है कि जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में छूट जाएंगे उनके प्रमाणपत्रों की जांच 16 दिसंबर को आयोग में ही की जाएगी।
इस दौरान अभ्यर्थियों के मैट्रिक, इंटर, स्नातक समेत प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। तय तिथि को अभ्यर्थियों का आना अनिवार्य किया गया है।